आजकल लगभग सभी डाक्यूमेंट्स आप ऑनलाइन आवेदन करके बना सकते हैं तो ऐसे में आज हम जानेंगे कि Pan Card Kaise Banaye Mobile Se ताकि आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए किसी को एक्स्ट्रा पैसा ना देना पड़े और आपके समय की भी बचत हो। क्योंकि आज हम आपको मात्र 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये इसके बारे में बताएंगे।
पैन कार्ड अभी के समय में एक सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जो लगभग सभी फाइनेंस से जुड़े काम-काज में उपयोग में लिया जाता है। जैसे बैंक अकाउंट ओपन करने में एक निर्धारित लिमिट से ज्यादा पैसे बैंक में जमा करने के लिए, इनकम टैक्स फाइल करने में, बैंक में होने वाले लेन-देन को ट्रैक करने आदि के लिए यह एक परमानेंट अकाउंट नंबर(PAN) का काम करता है।
अब हम online अपने मोबाइल से सिर्फ 2 मिनट के प्रोसेस में पैन कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे, अप्लाई करते ही हमारा पैन कार्ड बन जाता है एवं उसी समय हम उसे अपने मोबाइल फोन में ही पैन कार्ड का सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड भी कर पाएंगे।
फिर हम उस सॉफ्ट कॉपी को कहीं भी सरकारी काम में दे सकते हैं, क्योंकि उस सॉफ्ट कॉपी पर एक क्यूआर कोड रहेगा जिसे सरकार स्कैन करके आपके पैन कार्ड को वेरीफाइड कर लिया करेगी। इस पोस्ट को पढ़ें और Pan Card Kaise Banaye Online इसका छोटा सा प्रोसेस सिखकर अपने लिए एक नया पैन कार्ड मंगवाए।
अगर अभी पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना है तो सीधे इस लिंक पर क्लिक करें https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html इस पैन कार्ड वेबसाइट को ओपन करना होता हैं। इस लिंक पर क्लिक करते ही पैन कार्ड का फॉर्म ओपन हो जाता है। यहां व्यक्ति को अपनी पर्सनल जानकारियां भरना होता है।
आधार का उपयोग करके पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद ‘Instant PAN through Aadhaar’ लिंक पर क्लिक करें।
- फिर ‘Get New PAN’ पर क्लिक करें
- इसके बाद दिए गए स्पेस में अपना आधार नंबर भरें
- फिर दिखाया गया कैप्चा दर्ज करें और Confirm करें
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा
- अब आपको प्राप्त ओटीपी को टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करें
- इसको सबमिट करने के बाद, एक एकनॉलेजमेंट संख्या जनरेट होगी। इसको आप आगे के लिए सेव कर लें
- प्रक्रिया के सफलतापूर्वक पूरा होने पर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल पर एक संदेश भेजा जाएगा।
घर बैठे मुफ्त में ऐसे बनवाया जा सकता है PAN Card | Pan Card Kaise Banaye Mobile Se
- वेबसाइट से करें घर बैठे आवेदन ई पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां Instant e- Pan पर क्लिक करना होगा।
- मोबाइल पर आएगा ओटीपी
- वन टाइम पासवर्ड आएगा
- सफेद पेपर पर कर ले साइन
- 15 नंबर का पैन कार्ड नंबर
Pan Card Status Kaise Check Kare? | Pan Card Kaise Banaye Mobile Se
जिस तरह से आपने नया पैन कार्ड बनवाने के लिए ऊपर दिए गए लिंक Income tax new portal पे गए थे वैसे ही फिर से उस लिंक पर क्लिक करके दोबारा से इनकम टैक्स के साइट पर विजिट करें।
अब यहां पर थोड़ा सा नीचे के तरफ आए और Sho More के बटन पर क्लिक करें और फिर Instant E-pan के डब्बे पर क्लिक करें अब इस बार आप दूसरा ऑप्शन Check Status Download Pan के डब्बे पर नीचे Continue के लिंक पर क्लिक करें।
अब आप अपना आधार नंबर डालें और फिर से नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें और फिर आप के आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे यहां पर भरें और फिर से नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें।
अब इतना करते ही आपके सामने आपका नया पैन कार्ड का स्टेटस दिख जाएगा। जब आप का पैन कार्ड बन गया रहेगा तो इसी पेज पर Pan Card Download करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा फिर आप अपने मोबाइल में ही पैन कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।
पैन कार्ड बनवाते समय ध्यान देने वाली बात | Pan Card Kaise Banaye Mobile Se
नया पैन कार्ड बनाते या बनवाते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि इसके पहले आप कोई पैन कार्ड बनवाएं तो नहीं है या फिर बनवाने के लिए कहीं सेंटर या साइबर कैफे मे फॉर्म तो नहीं भरे थे।
क्योंकि एक आदमी के पास एक ही पैन कार्ड रखने का अधिकार होता है। अगर आप गलती से भी दो पैन कार्ड बनवा लेते हैं तो फिर आपके ऊपर section 272P के तहत आपके ऊपर ₹10000 का पेनल्टी लगाई जाएगी।
हो सकता है आपने कभी पैन कार्ड सेंटर या फिर साइबर कैफे में अपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई करवाए हो पैन कार्ड आया भी हो लेकिन आपके मौजूद ना होने पर वो वापस चला गया हो।
तो ऐसे में पहले आप उस समय किए गए अप्लाई के द्वारा मिला हुआ पर्ची को ढूंढिए एवं पैन कार्ड सेंटर में कॉल करके बात करिए कि क्या आपका पैन कार्ड जारी कर दिया गया था?
अगर आपके नाम से पेन कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है तो फिर आप उसी पैन कार्ड का डुप्लीकेट कॉपी मंगवा सकते हैं।
तो हमने यहां पर सीखा online Pan Card Kaise Banaye एवं इसके साथ ही ये भी सीखा कि Pan Card Download Kaise Kare, और साथ ही pan card kaise check kare उम्मीद है ये जानकारी आपके काम की साबित हुई है।
Best Avast Antivirus Android App – Scan & Remove Virus, Cleaner 2022
मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है? | Pan Card Kaise Banaye Mobile Se
Pan Card Kaise Banaye Mobile Se : नया पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप Income tax new portal इस लिंक पर क्लिक करें और क्लिक करते ही आप इनकम टैक्स के नया वाले पोर्टल पर आ जाएंगे।
अब नीचे के तरफ स्क्रोल करें और अगर आप ये काम अपने मोबाइल से कर रहे हैं तो Quick Link वाला सेक्शन में नीचे Instant E-Pan के डब्बे पे क्लिक करना है। (नीचे चित्र देखें)
और अगर आप इस प्रोसेस को अपने कंप्यूटर में कर रहे हैं तो इस पेज पर आने के बाद बाएं तरफ साइड बार में Quick Link वाला सेक्शन में Instant E-Pan के ऑप्शन पर क्लिक करना है। (नीचे चित्र देखें)
Instant E-Pan के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके पास दो ऑप्शन मिलेगा Get New E-Pan और Check Status/Download Pan तो आप इसमें पहला ऑप्शन Get New Pan पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Get New E-pan के लिंक पर क्लिक करते ही आप फिर से एक बार दूसरे पेज पर आ जाएंगे और यहां पर आपको अपना आधार नंबर डालकर नीचे I confirm that के छोटे डब्बा पर क्लिक करके टीक मार्क करना है और फिर नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आप OTP Validation वाले पेज पर आ गए हैं अब यहां पर new pan card के लिए declaration दिया गया है आप चाहें तो इसे पढ़ सकते हैं अब बिल्कुल नीचे आ जाएं और I have read the consent term and agree to process further के छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर नीचे दाहिने साइड में Continue के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Continue के बटन पर क्लिक करते ही आप के आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी आएगा उसे यहां पर डालें और नीचे Terms को एक्सेप्ट करने के लिए छोटे डब्बा पर क्लिक करके टिक मार्क करें फिर नीचे Continue के बटन पर फिर से क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके सामने आपका पर्सनल डेटा दिखेगा जो आधार कार्ड से यहां पर लिया गया है जैसे आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, लिंग मोबाइल नंबर, इमेल और एड्रेस भी दिखेगा।
अगर आपके आधार में ईमेल लिंक नहीं है तो फिर ई-मेल के Link email id के बटन पर क्लिक करें फिर अपना ईमेल डालें और Send OTP पे क्लिक करें आपके ईमेल पर ओटीपी आएगा उसे यहां पर सबमिट करें और आपका ईमेल भी लिंक हो जाएगा।
अब नीचे accept के छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर से एक बार Continue के बटन पर क्लिक करें।
इतना करते ही नया पैन कार्ड के लिए आपका रिक्वेस्ट यहां पर सबमिट हो जाएगा और आपको एक acknowledgement number मिल जाएगा, आप इस नंबर के द्वारा बीच-बीच में अपना पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर पाएंगे।
How To Check For Gas Subsidy Enrollment Status Online
Pan Card Kaise Banaye Mobile Se | मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है? | Pan Card Kaise Banaye Mobile Se 2023 | Pan Card Kaise Banaye Mobile Se 2023 -24